उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र (Paddy stock) खडग़ांव का भौतिक सत्यापन 14 जनवरी को खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। इसमें धान का स्टॉक 2291.20 क्विंटल कम पाया गया।
शासन को आर्थिक क्षति (Paddy stock) पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Paddy stock: इन्हें दिया गया प्रभार
उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र (Paddy stock) खडग़ांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया गया है।
वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार को तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है, ताकि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।