भारती मौसम विभाग (
IMD ) की मानें तो इस हफ्ते में ठंड फिर जोर पकड़ेगी। यही नहीं कई इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। रविवार शाम को बादल छाए और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन 7-8 जनवरी को हल्की बारिश (
rain in delhi ) के आसार हैं। बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से दिन का तापमान सोमवार से कम होना शुरू हो जाएगा।
बीजेपी को लगा करारा झटका, सीएए की वजह से 100 नेताओं ने छोड़ी पार्टी दक्षिम राज्यों में भारी बारिश के आसार देश के दक्षिण राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में बारिश के बढ़ेगी ठंड
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के बाद कंपा देने वाली ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली प्रमुख रूप से शामिल हैं। यहां पर गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जल्द शुरू होंगी।
मौसम में बदलाव 6 से 9 जनवरी के बीच दिखेगा। शुरुआत में पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। घाटी के पास बन रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा। इन दोनों सिस्टमों के चलते उत्तर भारत में मौसम बदलेगा।