scriptWeather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर रहेगा जारी, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी | Weather Update Rain and Snowfall alertin Hill areas temperature high in Delhi | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर रहेगा जारी, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

Weather Update देशभर के ज्यादातर इलाकों में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
दिल्ली में दिनभर खिलेगी कड़क धूप, बढ़ेगी गर्मी

Feb 26, 2021 / 08:00 am

धीरज शर्मा

Weather Update

बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। देशभर के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार करवट बदल रहा है। कहीं बर्फबारी तो कहीं कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं कुछ राज्यों में इन दिनों बारिश का सिलसिला भी जारी है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन तक पहाड़ों से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है।
वहीं राजधानी दिल्ली में लगातार पारा हाई हो रहा है। पिछले 15 वर्षों के मुकाबले इस बार फरवरी में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह भी खिली हुई धूप के साथ ही हुई।
कोरोना संकट के बीच इस देश ने बनाई एक डोज वाली वैक्सीन, पहले से 66 फीसदी ज्यादा असरदार होने का किया दावा

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को जहां आसामान साफ रहा और दिनभर अच्छी खासी धूप देखने को मिली वहीं शुक्रवार की सुबह भी धूप के साथ ही हुई।
गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई। वहीं पालम और लोधी रोड के मौसम स्टेशनों ने अधिकतम तापमान क्रमशः 31.2 डिग्री सेल्सियस और 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार सुबह को मुख्य तौर पर आसमान साफ रहने और हल्का कोहरा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, जो सही साबित हुआ।

बर्फबारी के बीच बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है। इनमें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।
अब तीसरी से आठवीं तक बच्चों को नहीं देनी होगी परीक्षा, शिक्षा विभाग ने की बड़ी तैयारी, इस आधार पर अगली क्लास में कर दिया जाएगा प्रमोट

यहां बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें गिलगिट, बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसके अलावा उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर रहेगा जारी, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो