वहीं, आईएमडी दिल्ली के कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 3 दिनों से 45 किमी/घंटा की औसत गति से हवा चल रही है। इसकी वजह से दिल्लीवासियो को लू और गर्मी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति कमोबेश निकटवर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर और पूर्वी राजस्थान में भी देखी जाती है। अगले 3 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 37 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।