मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर बंगाल के साथ-साथ ओडिशा कुछ दक्षिण राज्यों पर भी देखने को मिलेगा। यही वजह है कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, सागर द्वीप के 350 किमी दक्षिण-पूर्व में और खेपूपारा से 490 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलमनाडु, तटीय कर्नाटक, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक माह के अंत में यानी 27 और 28 अक्टूबर के आस-पास विपरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में मध्य भारतीय इलाकों में तेज चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।
आपको बता दें कि अगले दो दिन में देशभर में मानसून बिदाई ले लेगा।