scriptबारिश के बाद अब फिर सताएगी उमस भी गर्मी, देश के इन इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल | Weather Update: Humid heat will again hit people After rain | Patrika News
विविध भारत

बारिश के बाद अब फिर सताएगी उमस भी गर्मी, देश के इन इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसमी उतार-चढ़ाव के चलते अभी कई दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा
तेज बारिश की संभावना महीने के बिल्कुल अंत में जताई जा रही है
अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक (35.5) दर्ज किया गया

Aug 27, 2019 / 01:09 pm

Mohit sharma

g3.png

,,

नई दिल्ली। देश में भरपूर बरसात का माना जाने वाला अगस्त का महीना खत्म होने वाले वाला है। ऐसे में मौसम और बारिश को लेकर लोगों के दिमाग में तरह-तरह आशंकाएं उभर आईं हैं।

लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो मौसमी उतार-चढ़ाव के चलते अभी कई दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। हालांकि हल्की फुल्की फुहारों का दौर जरूर चलता रहेगा।

लेकिन तेज बारिश की संभावना महीने के बिल्कुल अंत में जताई जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे दिवंगत अरुण जेटली के घर, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए थे शामिल

g5.png

मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई थी, हालांकि कुछ स्थानों में बारिश हुई भी लेकिन उसने गर्मी को ही बढ़ा दिया।

विभाग की ओर से अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक (35.5) दर्ज किया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 3 मंत्रियों को लिखी चिट्ठी, केरल के लिए मांगी मदद

 

g2.png

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से आसमान पर बादल छाने से मौसम सुहावना है।

वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।

जम्मू—कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मार कर हत्या

g1.png

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के इलाके में सुबह से बादलों की आवाजाही के कारण उमसभरी गर्मी का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

g.png

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हल्के बदल छाए हुए हैं। कभी तेज धूप निकल रही है कभी बादल छा जा रहे हैं।

इस बीच उमस भरी गर्मी जारी है। पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

Hindi News / Miscellenous India / बारिश के बाद अब फिर सताएगी उमस भी गर्मी, देश के इन इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो