scriptWeather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज | Weather Update: Heavy Rain with Thunderstorm lashes National Capital Delhi | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत ( North India ) में झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही तेज बारिश ( Heavy Rain )
ताजा बर्फबारी ( Fresh Snowfall ) ने मैदानी इलाकों में फिर ठंडक का एहसास

Mar 07, 2020 / 07:32 am

Mohit sharma

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

नई दिल्ली। इस बार मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है। होली से पहले मौसम ने बड़ी करवट ली है। देश की राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi ) समेत समूचे उत्तर भारत ( Heavy Rain in North India ) में झमाझम बारिश ( Heavy Rain ) हो रही है।

जबकि पहाड़ी राज्यों में हुई ताजा बर्फबारी ( Fresh Snowfall ) ने मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंडक का एहसास कराया है। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश ( Heavy Rain in Delhi-NCR ) हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली के मौसम ( Delhi Weather ) में अचानक यह बदलावा पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbance ) के कारण देखने को मिला है।

Coronavirus: हर छींक का मतलब कोरोना नहीं, कैसे करें पहचान?

 

https://twitter.com/ANI/status/1235885903500869632?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि गुरुवार को रात भर हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को भी दोपहर तक मौसम की आंख मिचौली चलती रही।

जबकि दोपहर ढलते ढलते दिल्ली में एक बार फिर बरसात शुरू हो गई।

मौसम विभाग विभाग ने 24 से 48 घंटों में दिल्ली में तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।

कोरोना के प्रकोप से सहमे आरजेडी प्रमुख लालू यादव, रिम्स हॉस्पिटल प्रबंधन पर भड़के

 

https://twitter.com/IMDWeather/status/1235741888725962754?ref_src=twsrc%5Etfw

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को सफदरजंग केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार को होने वाली बारिश के बाद तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं, बिहार के कई जिलों दरभंगा, सिवान, अररिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह अंधड के साथ हुई बारिश की वजह से गेहूं और सरसो की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 72 घंटे के भीतर तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो