scriptसर्द हुआ मौसम का मिजाजः शीतलहर और कोहरे के चलते 16 ट्रेन और कई उड़ानें लेट | Weather Update Cold waves attack in many state 16 train delayed | Patrika News
विविध भारत

सर्द हुआ मौसम का मिजाजः शीतलहर और कोहरे के चलते 16 ट्रेन और कई उड़ानें लेट

Weather Update शीतल हर का मचा कहर
देश के कई राज्यों में बढ़ा सर्दी का सितम
16 ट्रेनें लेट, कई उड़ानों पर पड़ा असर

Dec 24, 2019 / 12:14 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार सर्द हो रहा है। कई राज्यों में तो शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम का असर जहां आम जिंदगी पर पड़ रहा है वहीं वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। शीतलहर ( cold waves ) के चलते कई ट्रेनें ( Train Delayed ) अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
वहीं खराब मौसम का असर सीधा उड़ानों पर भी पड़ा है। इसके चलते कई उड़ानें लेट हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले दो हफ्ते तक देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाएं सताएंगी तो वहीं मध्य प्रदेश समेत आस-पास के इलाकों में 25-26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
शीतलहर का असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है। अब तक करीब 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक लेट चल रही हैं।
सर्दी के सितम से देश बेहाल

देशभर में सर्दी का सितम जोर पकड़ रहा है। घने कोहरे के कारण कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है। राजस्थान में तो एक शख्स की सर्दी के चलते मौत हो गई है।
पश्चिमी हिमालय पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर ( JammuKashmir ) के कई हिस्सों सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और ( Uttarakhand ) के एक-दो स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।

Hindi News / Miscellenous India / सर्द हुआ मौसम का मिजाजः शीतलहर और कोहरे के चलते 16 ट्रेन और कई उड़ानें लेट

ट्रेंडिंग वीडियो