वहीं खराब मौसम का असर सीधा उड़ानों पर भी पड़ा है। इसके चलते कई उड़ानें लेट हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो आने वाले दो हफ्ते तक देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में हल्की
बारिश के साथ सर्द हवाएं सताएंगी तो वहीं मध्य प्रदेश समेत आस-पास के इलाकों में 25-26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
शीतलहर का असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है। अब तक करीब 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक लेट चल रही हैं।
सर्दी के सितम से देश बेहाल देशभर में सर्दी का सितम जोर पकड़ रहा है। घने कोहरे के कारण कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है। राजस्थान में तो एक शख्स की सर्दी के चलते मौत हो गई है।
पश्चिमी हिमालय पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर ( JammuKashmir ) के कई हिस्सों सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और ( Uttarakhand ) के एक-दो स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।