scriptकर्नाटक में बारिश के कहर से 5 की मौत, केरल में बाढ़ जैसे हालात के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Weather Update: 5 died due to heavy rainfall in karnataka | Patrika News
विविध भारत

कर्नाटक में बारिश के कहर से 5 की मौत, केरल में बाढ़ जैसे हालात के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Weather Update देश के दक्षिण राज्यों में Heavy Rainfall
कर्नाटक में रविवार से अब तक 5 लोगों की गई जान
दक्षिण के कई इलाकों में सड़क और रेल संपर्क प्रभावित

Aug 08, 2019 / 12:48 pm

धीरज शर्मा

kerala
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की चेतावनी के मुताबिक देश के दक्षिण इलाकों समेत कई राज्यों में आज मानसून ( weather update ) सक्रिय है। कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में हालात काफी बुरे बने हुए हैं। कर्नाटक के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं। अकेले कर्नाटक ( heavy rain in karnataka ) में पिछले चार दिन में 5 मौत हो चुकी हैं। जबकि 26 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
मानसून और जोरदार बारिश ( Heavy Rainfall ) का असर महाराष्ट्र के कई इलाकों में देखने को मिला है। पिछले 7 दिन में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल में बुधवार से मानसून सक्रिय है, मौसम विभाग ने यहां भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को आज मिलेगा भारत रत्न
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश के दक्षिण इलाकों की बात करें तो कर्नाटक में इस वक्त सबसे बुरे हालात बने हुए हैं। रविवार से लेकर अब तक यहां भारी बारिश के चलते 5 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कर्नाटक के ही कन्नड़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
प्रभावित जिले के स्कूल और कॉलेजों की बुधवार और गुरुवार को छुट्टी कर दी गई। क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है कि मौसम के अत्यधिक खराब होने की संभावना है।
सड़क और रेल संपर्क प्रभावित
दक्षिण के कई राज्यों में तेज बारिश और हवाओं के चलते रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में तो मूसलाधार बारिश के चलते रेल सेवाएं बाधित हैं। बेलागावी और उत्तर कन्नड़ जिलों में दो-दो लोगों की जान गई है और शिवमोगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
केरल के उत्तरी जिलों में भारी वर्षा के कारण मलप्पुरम जिले के नीलांबुर और पेरिंथलम्ना क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बिगड़े हालात में प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलया गया है। फायर ब्रिगेड की कई टीमें भी मौके पर पहुंची हैं।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मौसमः दक्षिण और उत्तर भारत में सक्रिय रहेगा मानसून, 50 से ज्यादा शहरों में बारिश के आसार

आज यहां हो सकती है भारी बारिश
आज देश के गुजरात कोंकण,गोवा, कर्नाटक ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की आशंका है।

Hindi News / Miscellenous India / कर्नाटक में बारिश के कहर से 5 की मौत, केरल में बाढ़ जैसे हालात के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो