तीन राज्यों में बारिश के आसार IMD के अनुसार, तमलिनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभागा का कहना है कि उत्तर-पूर्व में मॉनसून की शुरुआत हो गई है, लिहाजा दक्षिण भारत के कुुछ राज्यों में अगामी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। IMD का कहना है कि तमिलनाडु और दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में चक्रवाती दौर बना हुआ है। विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे में गरज, छिटफुट बारिश और बिजल चमके की संभावना है। वहीं, अगले दो दिनों तक केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की हालत बेहद खराब है। हालांकि, प्रदूषण के स्तर में कमी जरूर आई है।