हाई टाइड या उच्च ज्वार आना या समंदर का स्तर बढ़ना-घटना, चंद्रमा और सूरज से पैदा होने वाले गुरुत्वाकर्षण बल और पृथ्वी के चक्कर लगाने की वजह से पैदा होता है लेकिन बैरोमैट्रिक दवाब की वजह से समंदर के अंदर तूफान उठता है, जिसकी वजह से समंदर में बड़ी, तेज और ताकतवर लहरें उठती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्कम, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में आज भारी बारिश के आसार हैं।
IMD के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल आंधी-तूफान आने और वज्रपात की आशंका बनी हुई है। इसको लेकर पहले भी अलर्ट जारी किया गया था।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर इलाकों में मानसून के मेहरबान रहने की संभावना है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश भारी बारिश के संकेत हैं।
उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में मानसून में सुस्ती भले रहेगी लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।