मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात का सिलसिला आज भी जारी रहेगा जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा बर्फबारी का शिकार हुआ है। यहां 13 और 1 जनवरी को लेकर भी मौसम विभाग ने जोरदार अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 11 जिलों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फीला तूफान आने की भी आशंका है। ऐसे में आस-पास के क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में 16 से 17 जनवरी तक शीतलहर एक बार फिर अपने पैर पसार लेगी। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ेगी।
बर्फबारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। यहां कई इलाकों में धूप ही नहीं निकली है। वहीं मौसम विभाग ने हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।