अब प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी यात्री ट्रेनें, मोदी सरकार ने उठाया सबसे बड़ा कदम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में हरियाणा के करनाल, यूपी के नजिबाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, खतौली, हस्तिनापुर और चांदपुर में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई क्षेत्र से शिफ्ट होकर जहानाबाद और धनबाद की ओर से गुजरती नजर आ रही है जिसके कारण बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. झारखंड में अगले तीन से पांच जुलाई तक सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
इस बीच दिल्ली-एसनीआर में उमस का सिलसिला जारी है। लोग भारी गर्मी और उमस से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है।
राजस्थान में पिछले हफ्ते मानसून आने के बावजूद कुछ इलाकों में लू चल रही है। बीकानेर में बुधवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देश के दक्षिण राज्यों की बात करें तो कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यानी यहां मध्यम से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
IMD के मुताबिक महाराष्ट्र में खास तौर पर मुंबई में बारिश एक बार फिर अच्छी दस्तक देने जा रही है। ठाणे और पालघर समेत कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक मुंबई अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं।