scriptWeather Forecast: Cyclone Nisarga का मंडराया खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र समेत अलर्ट पर कई राज्य | Weather Forecast Cyclone Nisarga may hit gujarat maharashtra many state on alert | Patrika News
विविध भारत

Weather Forecast: Cyclone Nisarga का मंडराया खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र समेत अलर्ट पर कई राज्य

Cyclone Nisarga को लेकर Gujarat, Maharashtra समेत Alert पर कई राज्य
3 जून को गुजरात में दस्तक देगा चक्रवाती तूफान निसर्ग
मुंबई और आस-पास के जिलों में जारी किया अलर्ट, NDRF की 10 टीम तैनात

Jun 02, 2020 / 03:00 pm

धीरज शर्मा

Cyclone Nisarga may hit maharashtra gujrat and many state

महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों पर मंडराया चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) में आए चक्रवाती तूफान अम्फान ( Cyclone Amphan ) के बाद अब देश पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। अम्फान तूफान जहां बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ था वहीं अरब सागर में विकसित हो रहा चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ ( Cyclone Nisarga ) 3 जून को गुजरात ( Gujarat ) में दस्तक दे रहा है। यही वजह है कि तूफान के मंडराते खतरे को देखते हुए गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र ( Maharashtra ), गोवा ( Goa ), दमन-दीव ( Daman Dew ) और दादरा नगर हवेली में भी अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल केरल के तटों के पास अरब सागर ( Arabian Sea ) पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। यही सिस्टम प्रभावी होते हुए एक जून को डिप्रेशन ( Depression ) बन गया और जल्द ही यह सिस्टम तूफान में तब्दील होकर कई इलाकों पर अपना असर छोड़ सकता है।
कोरोना संकट के बीच सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, अनलॉक-1 को नहीं किया लागू

https://twitter.com/Indiametdept/status/1267561097994752002?ref_src=twsrc%5Etfw
कब कहां असर डालेगा निसर्ग
अरब सागर में विकसित हो रहे इस सिस्टम की लोकेशन 1 जून को दोपहर के समय गोवा से 350 किमी दक्षिण-पश्चिम थी और मुंबई से 650 किमी दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम थी। यह सिस्टम भारत के पश्चिमी तटों के साथ-साथ उत्तरी दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रभावी होता जा रहा है। अगले 24 घंटों में इसके तूफान बनने की संभावना है।
यानी 2 जून की सुबह तक तो ये चक्रवाती तूफान रहेगा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा ये महाचक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। वहीं 3 जून तक ये गुजरात के तटीय इलाकों में जोरदार असर छोड़ सकता है।
वहीं 4 जून तक निसर्ग के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है।
इससे होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने निचले स्थानों पर रहने वालों को निकालने का आदेश दिया है।
साथ ही आधा दर्जन से अधिक जिलों में नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स ( NDRF ) की 10 टीमें तैनात की गई हैं। निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए कुल हृष्ठक्रस्न 23 टीमों को तैनात किया गया है।
photo_2020-06-02_09-16-22.jpg
रेलवे ने चलाईं 200 ट्रेनें, 167 साल बाद पहली बार किया नियमों में सबसे बड़ा बदलाव, जानें अब कैसे करनी होगी यात्रा

गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक
‘निसर्ग’ के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इससे निपटने की तैयारियों को लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अधिकारियों और प्रभावित होने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठक की। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मुंबई पहुंचेगा सदी का पहला तूफान
मुंबई में पिछले 100 साल में ऐसा पहली बार होगा जब जून में कोई चक्रवाती तूफान दस्तक देगा। निसर्ग पहला ऐसा तूफान होगा जो अरब सागर में विकसित होने के बाद मुंबई के तटीय इलाकों से टकराएगा।
3 जून की रात तक मुंबई से टकराने की संभावना
तूफान 3 जून की रात को मुंबई के पास रायगढ़ से दमन के बीच से लैंडफॉल कर सकता है। निसर्ग की समुद्री यात्रा ज्यादा लंबी नहीं होगी।
निसर्ग तूफान तटीय कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 48 घंटों की अवधि के लिए व्यापक बारिश दे सकता है। तूफान जब उत्तरी और उत्तर-पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ेगा तो कर्नाटक के निचले हिस्सों से बारिश कम होती जाएगी। लेकिन गोवा और महाराष्ट्र के तटों पर बारिश बढ़ेगी।
3 जून को जब यह लैंडफॉल करने के करीब होगा उस समय से लेकर 4 जून के बीच रायगढ़ से लेकर पालघर, दमन व दीव और गुजरात के वलसाड और नवसारी समेत आसपास के इलाके जोरदार असर होगा।
मुंबई समेत आस-पास अलर्ट जारी
निसर्ग के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई और उससे सटे जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। NDRF की 10 टीम संवेदनशीन इलाकों में तैनात हैं। इसके साथ ही 6 अन्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। पालघर और रायगढ़ जिलों में स्थित रासायनिक और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि तूफान के खतरे को देखते हुए मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय जिले, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात, एमपी और राजस्थान पर होगा असर
चक्रवाती तूफान निर्सग की चपेट में महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान भी आएंगे। वहीं दादरा व नागर हवेली पर तूफान का असर देखने को मिलेगा। इन इलाकों में 3 से 5 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Forecast: Cyclone Nisarga का मंडराया खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र समेत अलर्ट पर कई राज्य

ट्रेंडिंग वीडियो