scriptसमुद्र में रहकर भारत की रखवाली करेगा युद्धपोत इंफाल, घातक खूबियां बनाती हैं इसे खास | warship Imphal launch with Guided Missile Destroyer at Mazagon Dock | Patrika News
विविध भारत

समुद्र में रहकर भारत की रखवाली करेगा युद्धपोत इंफाल, घातक खूबियां बनाती हैं इसे खास

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ युद्धपोत इंफाल
30 समुद्री मील की गति से आगे बढ़ सकता है आगे
दुनिया के दूसरे मुल्क के युद्धपोत को देगा टक्कर

Apr 20, 2019 / 05:44 pm

Chandra Prakash

INS Imphal

समुद्र में रहकर भारत की रखवाली करेगा युद्धपोत इंफाल, घातक खूबियां बनाती हैं इसे खास

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ( india navy ) के बेड़े में शनिवार को विध्वंसक युद्धपोत इंफाल शामिल हो गया है। देश में ही बनाए गए इस पोत को मुंबई स्थित मझगांव बंदरगाह ( Mazagon Dock ) से समुद्र में उतारा गया। प्रोजेक्ट 15 बी श्रेणी का ये पोत अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। ये दुनिया के दूसरे देशों में निर्मित अपनी श्रेणी के युद्धपोतों ( Warship ) को हर मामले में टक्कर देने में सक्षम है।

हेमंत करकरे पर विवादित बयान देकर फंसीं साध्वी प्रज्ञा, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

https://twitter.com/indiannavy/status/1119507756145229824?ref_src=twsrc%5Etfw

नौसेना के लिए क्यों खास है युद्धपोत इंफाल

युद्धपोत इंफाल की लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17.4 मीटर है। वहीं इसका वजन 7300 टन है। चार गैस टरबाइन से चलने वाला यह पोत 30 समुद्री मील की गति से आगे बढ़ सकता है। एकसाथ इस पर दो हेलिकॉप्टरों को तैनाती हो सकती है। प्रोजेक्ट 15-बी श्रेणी के इस पोत को अत्याधुनिक हथियारों और ताकतवर रडारों से लैस किया जाएगा। आने वाले दिनों इसपर लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलेें भी तैनात होंगी।

जमानत जब्त का A to Z: जिसे बचाने में छूटते हैं चुनाव लड़ने वालों के पसीने?

मझगांव बंदरगाह से हुई तैनाती

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ( Admiral sunil lanba ) ने इसे देश को समर्पित किया है। लांबा ने कहा कि यह पोत स्वदेशी युद्धपोत डिजायन और निर्माण क्षेत्र में भारत की उपलब्धि का प्रतीक है। प्रोजेक्ट 15 बी श्रेणी के इस तीसरे युद्धपोत को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है।

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Miscellenous India / समुद्र में रहकर भारत की रखवाली करेगा युद्धपोत इंफाल, घातक खूबियां बनाती हैं इसे खास

ट्रेंडिंग वीडियो