scriptविशाखापट्नम : नहर पार करने के दौरान बड़ा हादसा, पानी में डूबकर 6 छात्रों की मौत | Visakhapatnam: six students died due to drowning in water | Patrika News
विविध भारत

विशाखापट्नम : नहर पार करने के दौरान बड़ा हादसा, पानी में डूबकर 6 छात्रों की मौत

Visakhapatnam में बड़ा हादसा
नहर में डूबने से छह छात्रों की मौत

Oct 29, 2020 / 07:23 am

Kaushlendra Pathak

Visakhapatnam: six students died due to drowning in water

नहर में डूबने से छह छात्रों की मौत।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है। वहीं, देश में प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी लगातार जारी है। इसी, बीच भारी बारिश के कारण विशाखापट्नम (Visakhapatnam ) के स्थित वसंथवाड़ा गांव के पास एक नहर में काफी पानी भर गया, जिसे पार करते वक्त छह छात्रों की डूबने से मौत हो गई है।
पानी में डूबने से 6 छात्रों की मौत

घटना पश्चिम गोदावरी जिले के वसंथवाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि भूदेवपते गांव के रहने वाले छात्र नदी में तैरकर पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पानी ज्यादा होने के वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। मरने वालों छात्रों की उम्र 16 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के कारण नहर में पानी 10 फीट बढ़ गई। पुलिस का कहना है कि पहले एक छात्र डूबा, जिसे बचाने के लिए अन्य छात्र पानी में घुस गए, लेकिन उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Miscellenous India / विशाखापट्नम : नहर पार करने के दौरान बड़ा हादसा, पानी में डूबकर 6 छात्रों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो