चमोली में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया हैं। स्थानीय प्रशासन ने चमोली और आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्विट कर बताया है कि ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्विट कर बताया है कि ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना है। ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। पानी जोशी मठ तक पहुंच गया है। पानी कुछ देर में कर्ण प्रयाग और रुद्र प्रयाग तक पहुंचने की सूचना है। इससे हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।