ट्रंप के भारत दौरे से पहले उनके स्वागत की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम ( Motera Stadium ) जहां दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गया है, वहीं आगरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है।
इसके साथ सोशल मीडिया पर ट्रंप की भारत यात्रा का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार, ट्विटर पर ‘ट्रंपेंद्र मोदी’ की तस्वीर वायरल
यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप भी अपने भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने भारत दौरे से पहले ट्विटर पर एक वीडियो रीट्वीट किया है।
इस वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप को बाहुबली की भूमिका में दिखाया गया है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह वह अपने भारतीय दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार हैं।
लगभग दो मिनट के इस वीडियो में बाहुबली की भूमिका में राष्ट्रपति ट्रंप युद्ध के मैदान में दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं। उनके हाथ में तलवार और भाले नजर आ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट, घाटी में 200 आतंकियों के होने की आशंका
यही नहीं इस वीडियो में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में बैंकग्राउंड म्यूजिक भी बाहुबली फिल्म का ही लिया गया है।
खास बात यह है कि इस वीडियो को सुबह 4.00 बजे री-ट्वीट किया गया। जिसको अब तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 60 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। जबकि 16 हजार यूजर्स ने इसको रीट्वीट भी किया है।