अब बस कोरोना का आधार कार्ड बनना बाकी है
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस समय देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह मातम पसरा हुआ है। ऐसे में रावत का बयान शर्मनाक है। इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान का वीडियो शेयर किया है। श्रीनिवास ने रावत पर तंज कसते हुए कहा कि फिर तो इसका आधार कार्ड व राशन कार्ड भी होगा। वहीं इंडियन यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हास्यास्पद बयान। कोरोना वायरस को बताया एक प्राणी। वीडियो में वायरस की जीने की इच्छा पर दिया ज्ञान। रावत जी अब बस कोरोना का आधार कार्ड बनना बाकी है।
2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, भारत बायोटेक को मंजूरी
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा था
पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि दार्शनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कोरोना वायरस भी एक जीवित जीव है। बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है। लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं। हम उसके पीछे लगे हैं। वह अपना रूप बदल रहा है। वह बहुरुपिया हो गया। इसलिए हमको इस वायरस से दूरी बनाकर चलना पड़ेगा। वो भी चलता रहा, हम भी चल रहे हैं। लेकिन हमारी चाल तेज होनी चाहिए। हम तेजी से आगे बढ़ें, ताकि वह पीछे छूट जाए। हमको उस ओर भी सोचने की जरूरत है, क्योंकि वह भी जीवन है।
24 घंटे 7 हजार से ज्यादा पॉजिटिव
आपको बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 7,127 नए मामले सामने आए है। वहीं इससे 122 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,71,810 हो गया है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 2094 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिदवार में 1354, उधमसिंह नगर में 691, नैनीताल में 587, टिहरी गढवाल में 508, पौड़ी में 361, उत्तरकाशी में 317 और रूद्रप्रयाग में 304 नए मरीज सामने आए।