बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात करीब सवा एक बजे राजधानी इंफाल ( Imphal )से 100 किमी की दूरी पर स्थित चंदेल ( Chandel ) जिले में हुई। आपको बता दें कि चंदेल जिला म्यांमार की सीमा से लगा हुआ है।
4 असम राइफल के तीन जवान शहीद मणिपुर में हुए इस आतंकी हमले में चार असम राइफल ( Assam Rifle ) के तीन जवान शहीद हुए हैं। जबकि 6 घायल हैं। इस हमले के बाद सेना की ओर से आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
चीन को लेकर थी आशंका यही नहीं सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी है। दरअसल ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब यूरोपियन थिंक टैंक की ओर से ये चेतावनी जारी की गई थी कि चीन म्यांमार के आतंकियों को हथियार देकर भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है।
मिली जानकारी के मुताबिक 4 असम राइफल्स की कोबरा पार्टी पर स्थानीय आतंकी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ( PLA ) ने आईईडी ब्लास्ट में निशाना बनाया है। आतंकियों की तरफ से फायरिंग भी गई जिसमें तीन जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए हैं। हालांकि इस हमले में अब तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि ये वहीं चंदेल इलाका है जहां पांच वर्ष पहले 2015 में आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान सेना के काफिले पर हमला किया गया था। इस आतंकी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए थे। हालांकि सेना के जवानों ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था और आतंकी डर कर पहाड़ी इलाकों में भाग गए थे।