उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अब मानवता के लिए इस्लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर देना चाहिए।’
तस्लीमा ने एक के बाद लगातार चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘ढाका हमले का आंतकी निब्रस इस्लाम तुर्की होप्स स्कूल, नॉर्थसाउथ और मोनाश यूनिवर्सिटी में पढ़ा था। इसके बाद उसका इस्लाम के नाम पर ब्रेनवॉश किया गया और वह आतंकी बन गया। ढाका हमले के सभी आतंकी अमीर परिवारों से थे और उन्होंने अच्छे स्कूलों से पढ़ाई की थी। कृपया यह मत कहिए कि गरीबी और निरक्षरता लोगों को इस्लामिक आतंकवादी बनाती है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस्लामिक आतंकवादी बनने के लिए आपको गरीबी, निरक्षरता, तनाव, अमेरिका की विदेश नीति और इस्राइल की साजिश की जरूरत नहीं है। आपको इस्लाम की जरूरत है।’
तस्लीमा ने ट्वीट पर लिखा, ‘ढाका में आतंकियों ने लोगों को कहा कि हम यहां गैर-मुस्लिमों को मारने आए हैं, मुस्लिमों को नहीं मारेंगे, इसलिए आप डरे नहीं और चुपचाप चले जाएं, हमें जन्नत नसीब होगी।’