scriptअब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर दीजिए: तसलीमा नसरीन | Tasleema Nasreen says, Now we should stop to define Islam as religion of Peace | Patrika News
विविध भारत

अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर दीजिए: तसलीमा नसरीन

तस्लीमा नसरीन ने लिखा, ‘कृपया मानवता के लिए अब यह कहना बंद कीजिए कि
इस्‍लाम शांति का धर्म है। अब नहीं।’

Jul 04, 2016 / 10:25 am

सुनील शर्मा

taslima nasreen

taslima nasreen

नई दिल्‍ली। बांग्लादेश की निर्वासित तथा ख्यातनाम लेखिका तसलीमा नसरीन ने ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बाद विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि ढाका के होली आर्टिसल होटल में हुए आतंकी हमले में 20 विदेशियों की हत्या कर दी गई थी। चश्मदीद लोगों के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद जो लोग कुरान की आयत नहीं बता सके, उनकी हत्या कर दी गई। इसी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तस्लीमा नसरीन ने लिखा, ‘बांग्‍लादेश वैश्विक आतंकवाद में सहयोग करने वाला एक प्रमुख देश रहा है। बांग्‍लादेशियों ने 36 देशों में आतंकी संगठनों को जॉइन किया है: सलीम समाद। कृपया मानवता के लिए अब यह कहना बंद कीजिए कि इस्‍लाम शांति का धर्म है। अब नहीं।’

https://twitter.com/taslimanasreen/status/749477616785260544



उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अब मानवता के लिए इस्लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर देना चाहिए।’

https://twitter.com/taslimanasreen/status/749479858250579972



तस्लीमा ने एक के बाद लगातार चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘ढाका हमले का आंतकी निब्रस इस्‍लाम तुर्की होप्‍स स्‍कूल, नॉर्थसाउथ और मोनाश यूनिवर्सिटी में पढ़ा था। इसके बाद उसका इस्‍लाम के नाम पर ब्रेनवॉश किया गया और वह आतंकी बन गया। ढाका हमले के सभी आतंकी अमीर परिवारों से थे और उन्‍होंने अच्‍छे स्‍कूलों से पढ़ाई की थी। कृपया यह मत कहिए कि गरीबी और निरक्षरता लोगों को इस्‍लामिक आतंकवादी बनाती है।’

https://twitter.com/taslimanasreen/status/749499473529868288



उन्‍होंने आगे कहा, ‘इस्‍लामिक आतंकवादी बनने के लिए आपको गरीबी, निरक्षरता, तनाव, अमेरिका की विदेश नीति और इस्राइल की साजिश की जरूरत नहीं है। आपको इस्‍लाम की जरूरत है।’

https://twitter.com/taslimanasreen/status/749522206602956800



तस्लीमा ने ट्वीट पर लिखा, ‘ढाका में आतंकियों ने लोगों को कहा कि हम यहां गैर-मुस्लिमों को मारने आए हैं, मुस्लिमों को नहीं मारेंगे, इसलिए आप डरे नहीं और चुपचाप चले जाएं, हमें जन्नत नसीब होगी।’

https://twitter.com/taslimanasreen/status/749735585728696320

Hindi News / Miscellenous India / अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर दीजिए: तसलीमा नसरीन

ट्रेंडिंग वीडियो