तमिलनाडु में इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग के लिए TNEA 2020 Random Number जारी
तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन ( Engineering Admission ) समिति ( TNEA 2020 ) ने बुधवार को दी जानकारी।
एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की काउंसलिंग ( admission counselling ) के लिए 10-डिजिट के रैंडम नंबर जनरेट किए।
अस्थायी अनुसूची के मुताबिक उम्मीदवारों की रैंकिंग ( ranking ) लिस्ट 7 सितंबर को जारी होगी।
Tamilnadu Engineering Admission: TNEA 2020 Random Number released
चेन्नई। तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) इंजीनियरिंग एडमिशन समिति ( TNEA 2020 ) ने बुधवार को एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 10-डिजिट रैंडम नंबर उत्पन्न किए। यह रैंडम नंबर उस स्थिति में इसलिए इस्तेमाल किया जाते हैं जब कई उम्मीदवारों को रैंकिंग ( ranking ) में एक समान अंक मिलते हैं। समिति ने 1,31,146 उम्मीदवारों के लिए रैंडम नंबर जनरेट किए हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग एडमिशन की काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था।
समिति के अधिकारियों ने कहा, “इस साल काउंसलिंग ( admission counselling ) के लिए 1,60,834 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 1,31,436 ने काउंसलिंग की फीस का भुगतान किया है। इसके बाद अब तक 1,14,206 उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज अपलोड किए हैं।”
अस्थायी अनुसूची के मुताबिक उम्मीदवारों की रैंकिंग लिस्ट 7 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद सामान्य कोटा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग ( Online admission Counselling ) 17 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।