नई दिल्ली. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा महिला उद्यमी हैं। ये स्टार्टअप के जरिये नौकरियां पैदा कर रही हैं। वहीं, अन्य राज्य इस मामले में पिछड़े हुए हैं। इकनोमिक सेंसर की रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।
देश के शीर्ष पांच राज्य
तमिलनाडु -14 फीसदी
आंध्रप्रदेश- 11 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 10 फीसदी
महाराष्ट्र- 08 फीसदी
कर्नाटक- 07 फीसदी
– 53 फीसदी महिला उद्यमी तमिलनाडु व महाराष्ट्र जैसे इन पांच राज्यों से हैं
– 33 फीसदी देश की महिलाएं रहती हैं इन चार राज्यों में
– 90 फीसदी महिला साक्षर हैं केरल में, इनमें से कई कारोबार में गईं
– 73.4 फीसदी महिला तमिलनाडु में साक्षर
– 70 वीं रैंक है भारत की ज्यादा महिला उद्मियों के मामले में
बिहार और राजस्थान में हाल खराब
– 1.9 फीसदी महिला उद्मी हैं बिहार में
– 2.2 फीसदी महिला उद्मी राजस्थान में
क्या चुनौतियां आ रहीं
– घर की बंदिशें और घरेलू काम
– फंड पाने में दिक्कतें
– पुरुष सहकर्मियों का कम विश्वास
Hindi News / Miscellenous India / तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक महिला उद्यमी