रामदेव ने कहा कि मुस्लमानों को भी गोमूत्र अपनाना चाहिए। कुरान में गोमूत्र को इलाज के लिए अपनाने की बात कही गई है। कुछ लोग जानबूझ कर पतंजलि को हिंदू कंपनी बताकर निशाना साधते हैं। मैंने तो कभी हमदर्द कंपनी को लेकर कुछ नहीं कहा। मैं सभी का पूरा समर्थन करता हूं। हिमालय समूह के फारुख भाई ने मुझे योगग्राम के लिए जमीन दान दी है। कुछ लोग सिर्फ नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान रामदेव ने कहा कि मैं कभी छोटा नहीं सोचता, हमेशा बड़ा और बहुत बड़ा सोचता हूं। मैं पंतजलि समूह के अगले 100 वर्षों के बारे में सोचता हूं और उसके हिसाब से ही तैयारी कर रहा हूं। इस दुनिया से जाने के बाद मैं पतंजलि के लिए उत्तराधिकारी छोड़कर जा रहा हूं। मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी या संसारी व्यक्ति नहीं बल्कि मेरे द्वारा प्रशिक्षित 500 संन्यासियों की टीम है।
रामदेव ने आगे कहा कि अगले दो वर्षों में पतंजलि करीब एक लाख करोड़ की उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगी। इस वक्त सिर्फ हरिद्वार ईकाई की उत्पादन क्षमता ही 15,000 करोड़ हैं। देश भर में नई इकाईयों को खोलने का काम तेजी से हो रहा है। अभी नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्र प्रदेश में नई ईकाईयां आ रही हैं। योगगुरु ने कहा कि अगर हम एक लाख करोड़ रुपए की उत्पादन क्षमता हासिल करते हैं तो यह 10 लाख करोड़ रुपए के कुल बाजार का 10 फीसदी हिस्सा ही होगा।
जींस और कुर्ता भी बेचेंगे
भविष्य की योजनओं का खुलासा करते हुए योगगुरु ने कहा कि पतंजलि जल्द ही जींस, ट्राउजर्स, कुर्ता, कमीज, सूटिंग, स्पोर्ट्स वियर और योग वियर भी बेचेगी। 2021 तक दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड
रामदेव पतंजलि को 2020-21 तक दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2018-19 तक यूनिलीवर और दिग्गज कंपनियों को पतंजलि पछाड़ देगी। इसके साथ 2021 तक एफएणसीजी दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन जाएगा।