scriptSushant Singh Rajput case : बीजेपी विधायक ने संजय राउत को भेजा कानूनी नोटिस, लगाया इस बात का आरोप | Sushant Singh Rajput case: BJP MLA sent legal notice to Sanjay Raut, accused of this matter | Patrika News
विविध भारत

Sushant Singh Rajput case : बीजेपी विधायक ने संजय राउत को भेजा कानूनी नोटिस, लगाया इस बात का आरोप

BJP MLA Neeraj Kumar ने Sanjay Raut से 48 घंटे के अंदर माफीनामे की मांग की।
संजय राउत की ओर से Shiv Sena के मुख पत्र सामना ( Samna ) में लगाया आरोप सरासर गलत।
सुशांत सिंह ( Sushant Singh Rajput ) के पिता केके सिंह ने कभी दूसरी शादी नहीं की।

Aug 12, 2020 / 02:37 pm

Dhirendra

sanjay Raut

BJP MLA Neeraj Kumar ने Sanjay Raut से 48 घंटे के अंदर माफीनामे की मांग की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Suicide Case ) में रोज नए आयाम सामने आ रहे हैं। अब सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ( BJP MLA Neeraj Kumar bablu ) के वकील ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) को कानूनी नोटिस ( Legal Notice ) भेजा है। बीजेपी विधायक ने इस मामले में बड़बोले संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है।
दरअसल, शिवसेना के सांसद ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ( KK Singh ) पर दूसरी शादी करने सहित कई अन्य आरोप लगाते मीडिया में बयान दिया था। मुंबई के एक मुख्यपत्र सामना में भी उसे लिखते हुए उनके उपर टिप्पणी की थी।
संजय राउत के इस बात से आहत होकर दिवंगत अभिनेता के भाई व बीजेपी विधायक ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। बीजेपी विधायक की ओर से सहरसा के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश ने यह नोटिस भेजा है।
Political battle : राजस्थान मेरी कर्मभूमि, दुनिया की कोई भी ताकत नहीं कर सकती दूर – Sachin Pilot

वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश ने भेजे नोटिस में कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पर राज्यसभा सांसद संजय राउत का मीडिया और एक मुख्यपत्र में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। केके सिंह के संबंध में दो शादी करने और उसके बाद पुत्र के अच्छे संबंध नहीं रहने के बारे में दिया गया बयान भी सरासर गलत और भ्रामक है। सांसद संजय राउत ने ऐसा कर सुशांत केस ( Sushant Case ) की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है।
हकीकत यह है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दूसरी शादी की ही नहीं थी। अपने बेटे को वे जान से ज्यादा चाहते थे और पत्नी की मौत के बाद पिता और उनकी चारों बेटियों ने उसे पाला था। सुशांत सिंह राजपूत एक उभरता हुआ सितारा और उनका इकलौता बेटा था।
एक बेटे और पिता के रिश्ते और केके सिंह के ऊपर दूसरी शादी करने के बेतुके बयान से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू सहित अन्य परिवार के सदस्यों समेत सुशांत के करोड़ों फैन्स की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा ( Social Dignity ) को क्षति और मानसिक आघात पहुंचा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है कि सांसद संजय राउत 48 घंटे के अंदर गैर जिम्मेदाराना वक्तव्यों के लिए माफी मांगें या खेद प्रकट करें। अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपने भ्रामक एवं सत्य से परे बातों को जान बूझकर दुष्प्रचारित किया है।

Hindi News / Miscellenous India / Sushant Singh Rajput case : बीजेपी विधायक ने संजय राउत को भेजा कानूनी नोटिस, लगाया इस बात का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो