आपको बता दें कि इस साल आईपीएल की मेजबानी सिर्फ नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम गुजरात और वानखेड़े स्टेडियम महाराष्ट्र को सौंपी गई है। इन्हीं दोनों वेन्यू में आईपीएल के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। पिछली बार आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था। इस बार मिनी ऑक्शन भी हुआ है। जिसमें कई खिलाडिय़ों को दोबारा से ऑक्शन में उतारा गया है।