scriptYuzvendra Chahal आखिर क्यों हैं चर्चा में, जानें युजवेंद्र ने Indian cricket Team में कैसे बनाई जगह? | Spinner bowler Yuzvendra Chahal of the Indian cricket team in the News | Patrika News
विविध भारत

Yuzvendra Chahal आखिर क्यों हैं चर्चा में, जानें युजवेंद्र ने Indian cricket Team में कैसे बनाई जगह?

Spinner bowler Yuzvendra Chahal of the Indian cricket team इन दिनों काफी चर्चा में हैं
युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) की हाल ही में हुई सगाई के फोटो इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं

Aug 14, 2020 / 02:50 pm

Mohit sharma

yji.jpg

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ( Spinner bowler Yuzvendra Chahal of the Indian cricket team ) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस चर्चा के पीछे न केवल युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) की हाल ही में हुई सगाई और इंस्टाग्राम पर छाए उनके फोटों हैं, बल्कि इसकी प्रमुख वजह उनकी मंगेतर की वो डांस क्लिप है, जिसने आजकल सोशल मीडिया ( Social Media ) पर धमाल मचाया हुआ है। दरअसल, युजवेंद्र चहल की हाल ही में सगाई हुई। क्रिकेटर ने अपनी सगाई और मंगेतर धनश्री ( Dhanashree ) के फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वहीं, उनकी मंगतेर धनश्री इन दिनों अपने डांस वीडियो से काफी सुर्खियां बटौर रही हैं।

आपको बता दें कि धनश्री पेशे से डॉक्टर होने के साथ-साथ एक फेमस धनश्री कोरियोग्राफर और यूट्यूबर ( Dhanashree Youtuber ) भी हैं। हाल ही में धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में शूट किया गया है। वीडियो में धनश्री पीपीई किट पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो के लिए धनश्री ने टोनी कक्कड़ के पंजाबी सॉन्ग ‘कुर्ता पजामा’ को चुना है।

जुवेंद्र चहल- Profile

युजवेन्द्र चहल के प्रोफाइल की बात करें तो उनका पूरा नाम यजुवेंद्र सिंह चहल है। हरियाण के जिंद में 23 जुलाई 1990 को जन्मे चहल इंडिया के स्पिन गेंदबाज हैं। इसके साथ ही चहल शतरंज के खेल में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। राइट हेंड से लेग स्पिन करने वाले चहल तेज स्पीड से रन बटोरने का प्रयास करने बैट्समैन को अपना शिकार बना लेते हैं।

इनके लिए भी खेले

युजवेंद्र सिंह चहल इंडियन टीम के अलावा हरियाणा, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए भी खेल चुके हैं।

Delhi में अब तक डेढ़ लाख Corona संक्रमित, 710 मरीजों को मिला Plasma Therapy का लाभ

करियर

इंडियन टीम में युजवेन्द्र चहल ने अब तक 31 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 72 विकेट लेकर अपना नाम किया है। चहल का बोलिंग का 24.61 और इकॉनमी 4.89 है। अब तक उनके नाम 42 रन देकर 6 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बल्लेबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल 7 बार बल्लेबाजी कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 34 रन जुटाए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Yuzvendra Chahal आखिर क्यों हैं चर्चा में, जानें युजवेंद्र ने Indian cricket Team में कैसे बनाई जगह?

ट्रेंडिंग वीडियो