पैंडेमिक रिलीफ लिस्ट इंडिया…
पैंडेमिक रिलीफ लिस्ट इंडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ है। इससे पूरे देश से एंबुलेंस सर्विस, हॉस्पिटल में बेड लिस्ट ट्रैकिंग, मरीजों को खाना सर्विस, प्लाज्मा डोनर, ब्लड डोनर, ऑक्सीजन प्लेस, एनजीओ से लेकर सभी मददगारों की लिस्ट इकटï्ठा कर रहे हैं। मकसद साफ है कि राज्यों और शहरों में जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
शहरों में वॉट्सऐप ग्रुप-
कई शहरों में वॉट्सऐप ग्रुप से लेकर दूसरे तरीकों से प्लाज्मा व रेमेडेसिविर की मांग पर सहयोग
की कोशिशें हो रही हैं। यही वजह है कि अस्पताल में बेड की उपलब्धता से लेकर अन्य जानकारियों में ये ग्रुप तेजी से मददगार हो रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए मददगार आगे आ रहे हैं।
मरीजों को प्लाज्मा दिलाने में कर रहे मदद-
फेसबुक पर कोविड वॉरियर्स के नाम से समूह दिल्ली के भीतर उन लोगों को इकट्ठा कर रहा है, जो मरीजों को प्लाज्मा दे सकते हैं। दूसरा ग्रुप कोविड19प्लाज्मा डोनर है, जिसमें देशभर से प्लाज्मा की मांग के लिए लोग पोस्ट कर रहे हैं। यहां पर एक दिन में 130 से ज्यादा पोस्ट आ रही हैं और उन्हें लगातार रिप्लाई भी मिल रहे हैं।