scriptकठुआ गैंगरेप केस: सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर, श्रीधर पाटिल बने नए एसपी | Shridhar Patil replaces Suleman Choudhary as Kathua sp | Patrika News
विविध भारत

कठुआ गैंगरेप केस: सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर, श्रीधर पाटिल बने नए एसपी

राज्‍य सरकार ने पुलिस कार्रवाई में लापरवाही के सबूत मिलने के बाद कठुआ जिले के एसएसपी सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है।

Apr 21, 2018 / 02:04 pm

Dhirendra

shridhar chaudhary
नई दिल्‍ली। कठुआ गैंगरेप मामले में चर्चा में आए सुलेमान चौधरी का जम्मू-कश्मीर सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। अब उनकी जगह कुलगाम के एसपी श्रीधर पाटिल को कठुआ का एसपी बनाया गया है। सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर क्यों हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गैंगरेप मामले में पुलिस जांच में कई तरह की खामियां उभरकर सामने आने के बाद सरकार ने ट्रांसफर का निर्णय लिया है। पिछले कुछ दिनों से सुलेमान चौधरी के ट्रांसफर को लेकर चर्चा जोरों पर थी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कठुआ गैंगरेप का मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यूएन ने इस घटना को लेकर चिंता भी जाहिर कर चुकी है। इसकी भयवहता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वर्षों बाद इस घटना निर्भया गैंगरेप की यादें ताजा कर दी।
पीड़ित परिवार को सुरक्षा
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को पीड़ित परिवार, उनके वकील और इस मामले में परिवार की मदद कर रहे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इस मामले में पीड़ित के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की सुनवाई कठुआ से बाहर चंडीगढ़ में कराने की मांग की थी। कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट में अब 27 अप्रैल को इस मामले की आगे सुनवाई होगी।
क्या है कठुआ का मामला ?
यह घटना जनवरी, 2018 की है। यह मसला बकरवाल समुदाय की एक आठ साल की बच्‍ची का कई दिनों तक गैंगरेप के बाद हत्‍या से जुड़ी है। इस मामले को लेकर देश भर में गुस्सा है। जम्मू कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया था। चार्जशीट के मुताबिक आठ साल की इस बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया गया। रेप के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। जिस बच्‍ची की रेप के बाद हत्‍या हुई वो बकरवाल समुदाय की थी। तीन महीने बाद इस मामले ने न केवल तूल पकड़ा है बल्कि यह हिंदू-मुस्लिम में आपसी ठकराव का भी मुद्दा बन चुका है। इस मसले पर भाजपा के दो मंत्रियों को इस्‍तीफा तक देना पड़ा। अब सुप्रीम कोर्ट में इसकी अगली सुनवाई होनी है।

Hindi News / Miscellenous India / कठुआ गैंगरेप केस: सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर, श्रीधर पाटिल बने नए एसपी

ट्रेंडिंग वीडियो