बांका जिले में लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी दुकान खोल रखी थी। पुलिसकर्मी जब दुकान बंद कराने पहुंचे तो इस व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। इस घटना में थानाध्यक्ष समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
-
मामला बांका जिले के बौंसी थाना स्थित श्याम बाजार का है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि श्याम बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली हैं। इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दुकान बंद कराने बाजार में पहुंचे। यह टीम जब दुकानदारों को समझाते हुए दुकान बंद करने के निर्देश दे रही थी, तभी चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले गणेश पंडित ने कड़ाही में खौल रहा तेल पुलिसकर्मियों पर फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले से थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह और दो पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद जब हटिया संचालक लालन सिंह दुकानदार गणेश को समझाने के लिए पहुंचे तो उसने उन पर भी जलती लकड़ी से हमला कर दिया।
-
स्थिति गंभीर होती देख थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने अतिरिक्त फोर्स बुला ली, जिसके बाद चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी दुकानों को बंद कराकर आरोपी गणेश पंडित और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। हमले में घायल सभी लोगों का रेफरल अस्पताल में इलाज हुआ। आरोपी पिता-पुत्र पर हत्या का प्रयास और महामारी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।