scriptकिसी फिल्म से कम नहीं थी शीला और विनोद दीक्षित की लव स्टोरी | Sheila Dikshit Love Story: How she met soul mate Vinod Dikshit | Patrika News
विविध भारत

किसी फिल्म से कम नहीं थी शीला और विनोद दीक्षित की लव स्टोरी

Sheila Dikshit Love Story
राजधानी पर जिस महारानी ने किया बरसों राज
जानिए उस महारानी की प्रेम कहानी

Sheila Dikshit Love Story
कॉलेज में शुरू हुई शीला दीक्षित की लव स्टोरी

प्राचीन भारतीय इतिहास की पढ़ाई के दौरान की कहानी
डीयू में विनोद दीक्षित से हुई शीला की मुलाकात
जिंदगी के पहले और आखिरी प्यार बने विनोद
शीला की क्लास के 20 स्टूडेंट्स में अलग थे विनोद
पहली नजर में नहीं हुआ था शीला को प्यार

विनोद के बारे में शीला की पहली राय थी गलत
विनोद दोस्तों में काफी लोकप्रिय और अच्छे क्रिकेटर थे

ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
एक बार दोनों के सामने दोस्तों का प्रेम विवाद आया
दोनों उसे सुलझाने के दौरान साथ आए
दूसरे का मामला सुलझाते हुए खुद आए करीब

नहीं कर पाती थीं विनोद से बातें

शीला दीक्षित अंतर्मुखी स्वभाव की थीं
विनोद का स्वभाव हंसमुख और बहिर्मुखी था
एक दिन घंटे भर के लिए बस पर विनोद के साथ किया सफर
चाहती थीं दिल की बात शेयर करना
नहीं कर सकी अपने प्यार का इजहार

फिर अपनी आंटी के यहां विनोद के साथ की बातें
शीला के मुताबिक, उनकी शादी की बात बस में हुई थी
फाइनल ईयर एग्जाम से पहले का है किस्सा
परीक्षा के एक दिन पहले विनोद ने किया प्रपोज
प्रपोज करने की कहानी भी है बड़ी दिलचस्प

उस दिन दोनों 10 नंबर की बस से जा रहे थे
चांदनी चौक के पास विनोद ने शीला से कहा
‘आज मां को बताऊंगा कि मैंने शादी के लिए लड़की चुन ली है’
शीला ने पूछा, ‘क्या तुमने उस लड़की से दिल की बात पूछी है?’
विनोद ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, लेकिन वह लड़की बस में मेरी सीट के आगे बैठी है।’
बस फिर क्या था शुरू हो गई दोनों की प्रेम कहानी

कुछ दिन बाद शीला ने अपने घर में किया इसका जिक्र
माता-पिता शादी को लेकर चिंता में थे
चिंता की वजह विनोद का उस वक्त स्टूडेंट होना था
बात आई-गई हो गई और वक्त बढ़ने लगा
इसके बाद शीला ने एक नर्सरी स्कूल में 100 रुपये की नौकरी की
विनोद दीक्षित ने आईएएस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी
दोनों की मुलाकातें कम होने लगीं, लेकिन प्यार नहीं

एक साल की कड़ी मेहनत के बाद 1959 में विनोद हुए सफल
विनोद का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया
इसके बाद दोनों की शादी की बात आगे बढ़ी
विनोद ने शीला को अपने परिवार से मिलाया
काफी उतार-चढ़ाव के बाद 11 जुलाई 1962 को हुई दोनों की शादी
(शीला दीक्षित की यह लव स्टोरी उनकी किताब ‘सिटीजन दिल्लीः माई टाइम्स, माई लाइफ’ में प्रकाशित हुई।)

Hindi News / Miscellenous India / किसी फिल्म से कम नहीं थी शीला और विनोद दीक्षित की लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो