राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ वहीं शिक्षक और स्टॉफ प्रवेश ले पाएंगे, जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों खुराक ली हुई है। स्कूलों में साफ-सफाई और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए है। इसके अलावा छात्रों और स्टॉफ की रैंडम सैंपलिंग भी लिए जाने को कहा गया है।
-
दूसरी तरफ, उत्तराखंड में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक छात्रों के लिए आज से स्कूल खुल गए। राज्य के शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग स्कूलों में आवासीय परिरस में रहने वाले छात्रों तथा स्कूल स्टॉफ को चार दिन पहले तक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले छात्रों और स्टॉफ को ही स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में भी सोमवार से स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले गए।
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार से कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू हो गईं। वहीं, कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे। यहां सभी के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।
-
छत्तीसगढ़ में भी सोमवार से कक्षा दस और कक्षा 12 के लिए कक्षाएं शुरू हो गईं। हालांकि, यहां कक्षाएं पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाई जाएंगी। आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ प्राथमिक से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल फिर से खुल जाएंगे। गोवा में कक्षा दस, कक्षा 11 और कक्षा 12 के स्कूल 15 अगस्त से खोले जा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार फिलहाल वहां सर्वे करा रही है।