scriptजम्मू-कश्मीर में 4G सेवाओं की बहाली की याचिका पर SC में सुनवाई, केंद्र से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब | SC hearing on plea for reinstatement of 4G services in Jammu and Kashmir | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में 4G सेवाओं की बहाली की याचिका पर SC में सुनवाई, केंद्र से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब

जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवाएं बहाल करने की मांग लेकर दायर याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 27 अप्रैल तक जवाब मांगा

Apr 21, 2020 / 09:57 pm

Mohit sharma

Supreme Court of india

Supreme Court of india

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में 4जी इंटरनेट सेवाएं ( 4G internet services ) बहाल करने की मांग लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ( supreme court ) ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 27 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

याचिका में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में 4जी सेवाएं नहीं होने के कारण मेडिकल सुविधा और शिक्षा सेवाओं समेत कई क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ कर रही है।

दिल्ली मौसम विभाग के बाद लोकसभा सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी में मिला संक्रमण

https://twitter.com/ANI/status/1252477006781931522?ref_src=twsrc%5Etfw

पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को पूरे मामले का आकलन करने के बाद 27 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने इसको राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल बताते हुए ‘फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स’ की याचिका पर आपत्ति जताई थी।

इस दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का उस घटना की ओर ध्यान आकर्षण किया जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने पर उसके जाने में सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे।

दिल्ली: मौसम विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत, 10 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

ccc.png

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने संबंधित पक्षों से 4जी सेवाओं की वर्तमान स्थिति से जुड़े मामले की जानकारी मांगी।

वहीं, याचिकाकर्ता संगठन के अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने बताया कि याचिका केवल जम्मू कश्मीर में 4जी सेवाओं की बहाली के बारे में है। फिलहाल पीठ ने याचिका को 27 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

href="https://www.patrika.com/political-news/mukhtar-abbas-naqvi-said-india-is-a-heaven-for-muslims-6023440/" target="_blank" rel="noopener">मुख्तार अब्बास नकवी का OIC को जवाब, ‘इस्‍लामोफोबिया नहीं, मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है भारत

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में 4G सेवाओं की बहाली की याचिका पर SC में सुनवाई, केंद्र से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो