scriptकोरोना संकट: देशभर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 41 हजार नए मामले, 188 की मौत | Record 41 thousand new cases, 188 deaths | Patrika News
विविध भारत

कोरोना संकट: देशभर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 41 हजार नए मामले, 188 की मौत

रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 तक पहुंच चुके हैं।

Mar 20, 2021 / 11:30 am

Mohit Saxena

coronavirus in India
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट एक बार फिर गहराने लगा है। महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। देश में 112 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार करीब 41 हजार कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में 40,953 नए कोरोना के मामले सामने आए और 188 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान 23,653 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। इससे पहले 28 नवंबर 2020 को 41,810 कोरोना के मामले सामने आए थे।
ये भी पढ़ें: डीपीएस का एक छात्र संक्रमित, नागपुर से आकर दे रहा था इम्तिहान

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 तक पहुंच चुके हैं। यहां अब तक कुल एक लाख 59 हजार 558 लोगों की जान गई है। एक करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं। देश में अब सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 2 लाख 88 हजार 394 हो गई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले

महाराष्ट्र में हर दिन सबसे अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 25,681 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महामारी से 70 और मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के कुल मामले अब बढ़कर 24,22,021 तक पहुंच चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 53,208 पर पहुंच गई है। अब तक कोरोना वायरस के 21,89,965 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं अभी 1,77,560 मरीज संक्रमित हैं। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए। इन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 तक पहुंच गई।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना संकट: देशभर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 41 हजार नए मामले, 188 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो