Ram Mandir Bhoomi Pujan: तस्वीरों में देखें धोती-कुर्ते में पीएम मोदी का खास अंदाज
Ram Mandir Bhoomi Poojan के लिए पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए PM Modi
PM Modi ने सुनहरी कुर्ता और पीतांबरी धोती पहनी
धार्मिक कार्यों में सुनहरी और पीला रंग काफी शुभ माना जाता है
राम मंदिर भूमि पूजन पर पीएम मोदी ने पहना पारंपरिक परिधान धोती कुर्ता
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या ( Ayodhya ) में भव्य राम मंदिर ( Ram Mandir Bhoomi Poojan ) की नींव आज रखने जा रही है। इस ऐतिहास पल का गवाह पूरा देश बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली ( Delhi ) से रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी खास अंदाज में नजर आए।
पीएम मोदी पूरी तरह राम रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने इस खास और ऐतिहासिक पल के लिए खास तौर पर धोती और कुर्ता पहन रखा है। आईए तस्वीरों में देखते हैं पीएम मोदी का ये खास अंदाज
यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भी पीएम मोदी अपने खास पहनावे में ही नजर आए। हाथ जोड़कर उन्होंने सभी का अभिवादन किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 29 वर्ष बाद अयोध्या पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे।
दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान जब नरेंद्र मोदी से एक पत्रकार ने पूछा था कि आप दोबारा अयोध्या कब आएंगे तो उन्होंने कहा था कि अब वह मंदिर बनने के बाद ही यहां आएंगे।
यही नहीं रामजन्मभूमि जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट से मंदिर की नींव रखेंगे।