scriptराजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी | Rajnath Singh said, Children of Jammu-Kashmir nationalists | Patrika News
विविध भारत

राजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी

NCC शिविर में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
बच्चों को गलत दिशा में भेजने वाले दोषी
भारत ने पूरी दुनिया को अपना परिवार माना

Jan 22, 2020 / 03:06 pm

Navyavesh Navrahi

rajnath_singh_ncc.jpg
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एनसीसी के शिविर में बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी हैं लेकिन कभी-कभी वे गलत दिशा में चले जाते हैं। उन्होंने कहा- ‘जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी हैं, उन्हें किसी और तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए. हां, कभी-कभी वे गलत दिशा में चले जाते हैं।’ बता दें, इससे कुछ दिन पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि कश्मीर में 10 से 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है जो चिंता का विषय है।
https://twitter.com/ANI/status/1219881329359089664?ref_src=twsrc%5Etfw
बच्चों को गलत दिशा में भेजने वाले दोषी

शिविर में रक्षा मंत्री से नेशनल कैडेट कोर में शामिल होने के लिए राज्य के बच्चों को प्रेरित किए जाने के बारे में पूछा गया था। इसी के जवाब में उन्होंने यह बात कही। राजनाथ ने कहा कि- बच्चे तो बच्चे ही होते हैं। जिस तरह से उन्हें प्रेरित किया जाना चाहिए, कभी-कभी लोग उन्हें उस तरीके से प्रेरित नहीं कर पाते। जिस कारण वे गलत दिशा की ओर चल पड़ते हैं। इस बात का दोष बच्चों को नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गलत दिशा की ओर भेजने वालों को दोष दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल

भारत ने पूरी दुनिया को परिवार माना

रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर देकर कहा कि- अमरीका भी धर्मशासित देश है, लेकिन भारत धर्मशासित देश नहीं है ऐसा क्यों? क्योंकि हमारे साधु-संतों ने पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को अपना परिवार माना है।

Hindi News / Miscellenous India / राजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी

ट्रेंडिंग वीडियो