दिल्ली होगी सीसीटीवी कैमरों से लैस, आरडब्ल्यूए से जल्द मुलाकात करेंगे केजरीवाल
बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजनाथ सिंह ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) की समीक्षा के लिए ‘फील्ड स्तर’ के अधिकारियों के साथ बात भी की। इस बैठ में बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरन रिजीजू, गृह सचिव राजीव गौबा, विशेष सचिव सीमा प्रबंधन बीआर शर्मा और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हैदराबाद: भगवान राम-सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में काठी महेश को शहर से बाहर निकाला
कब हुई थी बीएडीपी की शुरुआत
सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरुआत 1986-87 में हुई थी। इसका शुरुआती उद्देश्य पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों जैसे जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में विशेष विकास की जरूरतों को पूरा करना था। इसके बाद अब बीएडीपी को 17 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में लागू किया गया था। बता दें कि इन राज्यों के एक भाग से अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।
अमित शाह पहूंचे बिहार, कांग्रेस ने काले झंडे तो आरजेडी ने पकौड़े तल कर किया विरोध
राज्यों को 100 प्रतिशत विशेष केंद्रीय सहायता दी जाती है
हजारों लोग अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटे इन क्षेत्रों में रहते हैं। बीएडीपी के अंतर्गत राज्यों को 100 प्रतिशत ‘नन-लेपसेबल’ विशेष केंद्रीय सहायता दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसके लिए 770.97 करोड़ रुपए जारी किए जाने का अनुमान है।