scriptCAA के विरोध पर बोले रजनीकांत, हिंसा किसी समस्या को हल करने का रास्ता नहीं | Rajinikanth on CAA protest: violence is not way to solve any problem | Patrika News
विविध भारत

CAA के विरोध पर बोले रजनीकांत, हिंसा किसी समस्या को हल करने का रास्ता नहीं

CAA विरोध प्रदर्शन के बारे में अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं
भारतीय लोगों के दिमाग में राष्ट्र की सुरक्षा और कल्याण के लिए सतर्क रहने की बात होनी चाहिए

Dec 20, 2019 / 11:09 am

Mohit sharma

d.png

,,

नई दिल्ली। देश भर में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) पर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या के समाधान का रास्ता नहीं होना चाहिए।

गुरुवार देर रात एक ट्वीट में, रजनीकांत ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या को हल करने का मार्ग नहीं होना चाहिए।

भारतीय लोगों को एकजुट होना चाहिए और उनके दिमाग में राष्ट्र की सुरक्षा और कल्याण के लिए सतर्क रहने की बात होनी चाहिए।”

देश के इस इलाके में आतंकी हमले का खतरा, सूचना मिलते ही अलर्ट पर आई पुलिस

https://twitter.com/rajinikanth/status/1207703585456189440?ref_src=twsrc%5Etfw

Weather Update: सर्द हवाओं से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश की संभावना

रजनीकांत ने कहा कि देश में चल रही हिंसा उन्हें परेशान कर रही है। हालांकि, रजनीकांत, जिन्होंने कहा था कि वह राजनीति में उतरेंगे और 2021 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने सीएए पर अपने विचार व्यक्त नहीं किए, जिसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रजनीकांत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अपने ट्वीट में एनएमके पार्टी के संस्थापक, सीमन ने उनसे सीएए पर अपने विचार रखने को कहा।

बेंगलुरु: पुलिस ने अफसर ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का अपनाया अजब तरीका, वीडियो वायरल

रजनीकांत के ट्वीट की ओर इशारा करते हुए, सीमन ने यह भी कहा कि यह उन छात्रों का अपमान कर रहा है जो सीएए का विरोध कर रहे हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / CAA के विरोध पर बोले रजनीकांत, हिंसा किसी समस्या को हल करने का रास्ता नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो