अब तक कुल छह राज्यों ने ईज ऑफ डुइंग रिफॉर्म की प्रक्रिया को पूरा किया है। राजस्थान से पहले आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना ही वे राज्य हैं, जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ये राज्य ओपन मार्केट से 19,459 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज ले सकेंगे।
कोविड 19 और लॉकडाउन की वजह से देश के सभी राज्यों की वित्तीय हालात खस्ता हो गई थी। राज्यों के पास अपने प्रशासनिक खर्च उठाने तक के लिए वित्त की कमी पड़ गई थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 मई 2020 को इस व्यवस्था की शुरूआत की थी। जिसके तहत ईज ऑफ डुइंग बिजनेस प्रक्रिया को पूरा करने वाले राज्यों को ओपन मार्केट से अतिरिक्त कर्ज लेने की अनुमति होगी। राज्यों को अपने जीएसटी का दो फीसदी तक का कर्ज लेने की अनुमति होगी।
नागरिकों के हितों के मद्देनजर भी सुधार करने पर भी बल दिया गया है। जिसके तहत वन नेशन वन राशन कार्ड को लागू करना, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिफॉर्म, अर्बन लोकल बॉडी या यूटिलिटी रिफॉर्म और ऊर्जा क्षेत्र में रिफॉर्म करने का प्रावधान किया गया है। अब तक 10 राज्यों ने वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम को लागू किया है। 6 राज्यों ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिफॉर्म को लागू किया है, वहीं महज दो राज्यों ने ही लोकल बॉडी रिफॉर्म करने में सफलता पाई है। इन मापदंडों के तहत राज्यों को कुल 50,253 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की अनुमति दी जा चुकी है।
केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस व्यवस्था के तहत राज्यों के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं। राज्यों को सबसे पहले जिला स्तर पर बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान को पूरा करना होगा। विभिन्न अधिनियमों के तहत कारोबार करने के लिए जरूरी लाइसेंस, मंजूरी, पंजीकरण प्रमाण-पत्र का रिन्यूअबल जैसे व्यवस्था को समाप्त करना होगा। कानून के तहत कंप्यूटराइज्ड सेंट्रल रेंडम इंस्पेक्शन सिस्टम को लागू करना होगा। साल में एक ही इंस्पेक्टर को जांच के लिए बार-बार एसाइन नहीं किया जाएगा। इंस्पेक्शन से पहले कारोबारियों को इंस्पेक्शन नोटिस दिया जाएगा। 48 घंटों के भीतर इंस्पेक्शन रिपोर्ट्स को अपलोड करना होगा।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एक तरह का इंडेक्स है। इसमें कारोबार सुगमता के लिए कई तरह के पैमाने रखे गए हैं। इनमें लेबर रेगुलेशन, ऑनलाइन सिंगल विंडो, सूचनाओं तक पहुंच, पारदर्शिता इत्यादि शामिल हैं। देश में इसे उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआइआइटी) तैयार करता है। डीपीआइआइटी विश्व बैंक के सहयोग से सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लिए बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) के तहत इसमें कई सुधार संबंधी प्रक्रियाओं का सुझाव देता है।
राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को यह रैंकिंग बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2019 के क्रियान्वयन के आधार पर दी जाती है. इस पूरी प्रक्रिया का मकसद राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है। केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य घरेलू के साथ विदेशी निवेश भी आकर्षित कर सकें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व बैंक इस इंडेक्स को जारी करता है। विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत 63वें स्थान पर है।
— 6वें नंबर का राज्य बना राजस्थान, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिफॉर्म में
— 2 फीसदी जीएसटी का अतिरिक्त कर्ज बाजार से उठाने की पात्रता मिलेगी
— 19,459 करोड़ रुपए बाजार से कर्ज लेने की पात्रता है पांच राज्यों को
— कोविड के दौर में शुरू हुई थी सरकार की यह स्कीम