Coronavirus ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस
आपको बता दें कि पंजाब उन राज्यों में की सूची में है, जो सबसे अधिक कोरोना ग्रस्त हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 5,40,720 हो गई है और रिकवरी दर घटकर 94.19 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 271 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया। देश में अब तक कुल 1,13,93,021 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 31,643 नए मामले, लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही सरकार
वहीं, भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की सख्त पहली लहर को झेला है और उस दौरान 16 सितंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 93,617 दैनिक मामले दर्ज किए थे। वहीं 15 सितंबर को अब तक की सबसे ज्यादा 1,169 एक-दिवसीय मौतें दर्ज हुईं थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामले लगतार बढ़ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए केंद्र ने सलाह दी है कि वे मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।