scriptपंजाब: पटियाला की जेल में कोरोना विस्फोट, 43 महिला कैदी संक्रमित मिलीं | Punjab: 43 women prisoners have tested positive for COVID | Patrika News
विविध भारत

पंजाब: पटियाला की जेल में कोरोना विस्फोट, 43 महिला कैदी संक्रमित मिलीं

पंजाब के पटियाला की एक जेल में जांच के दौरान 43 महिला कैदी कोरोना संक्रमित मिली हैं

Mar 30, 2021 / 06:49 pm

Mohit sharma

untitled_6.png

,,

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बीच पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पटियाला की नाभा जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार जेल में 43 महिला कैदी और बच्चा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एक टीम जेल में कोरोना जांच कर रही है। इस दौरान जेल कर्मचारियों और अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Coronavirus ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस

https://twitter.com/ANI/status/1376865671347281921?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि पंजाब उन राज्यों में की सूची में है, जो सबसे अधिक कोरोना ग्रस्त हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 5,40,720 हो गई है और रिकवरी दर घटकर 94.19 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 271 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया। देश में अब तक कुल 1,13,93,021 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 31,643 नए मामले, लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही सरकार

वहीं, भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की सख्त पहली लहर को झेला है और उस दौरान 16 सितंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 93,617 दैनिक मामले दर्ज किए थे। वहीं 15 सितंबर को अब तक की सबसे ज्यादा 1,169 एक-दिवसीय मौतें दर्ज हुईं थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामले लगतार बढ़ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए केंद्र ने सलाह दी है कि वे मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

Hindi News / Miscellenous India / पंजाब: पटियाला की जेल में कोरोना विस्फोट, 43 महिला कैदी संक्रमित मिलीं

ट्रेंडिंग वीडियो