आतंक के खिलाफ भारत के साथ दिखा सऊदी, लेकिन पुलवामा पर चुप रहे क्राउन प्रिंस सलमान
हमले के पांच दिन बाद लिया फैसला
एनआईए के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि हमने पुलवामा आतंकी हमले का मामला दोबारा दर्ज किया है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। स्थानीय पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज किया गया था जिसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने अपना हाथ होने का दावा किया है।
महबूबा ने की इमरान की तरफदारी, बोलीं- पुलवामा हमले का सबूत पाकिस्तान को दे भारत
श्रीनगर में रुकी है एनआईए की एक टीम
सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के एक दिन बाद आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने साइट को अपने कब्जे में ले लिया। टीम के अधिकारियों के साथ-साथ विस्फोटक और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए आवश्यक साक्ष्यों का संग्रह किया। हमले के बाद से एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल श्रीनगर में ही है।