scriptCorona के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान में जल्द दस्तक देगा प्राइवेट सेक्टर, तैयारी में मोदी सरकार | Private Sector Enter in Coronavirus Vaccination drive soon Modi Govt Planing | Patrika News
विविध भारत

Corona के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान में जल्द दस्तक देगा प्राइवेट सेक्टर, तैयारी में मोदी सरकार

Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र का नया प्लान
अब कोरोना वैक्सीनेशन में होगी प्राइवेट सेक्टर की एंट्री
कम समय में 27 करोड़ लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य

Feb 23, 2021 / 08:43 am

धीरज शर्मा

Coronavirus Vaccination

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के नए मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर महाराष्ट्र में एक बार फिर हाहाकार मचा हुआ है। आर्थिक राजधानी मुंबई से लेकर कई जिलों में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है।
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने के बाद केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। यही वजह है कि मोदी सरकार इसे नियंत्रित करने को लेकर कड़े कदम उठाने में जुट गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्रालय से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कहा ताकि कोरोना को एक फिर फैलने से रोका जा सके।
हो जाएं सावधान! देश के इन इलाकों में दस्तक देने वाला है बर्फीला तूफान, कई राज्यों में फिर बढ़ेगी सर्दी

प्राइवेट सेक्टर की एंट्री
सरकार अब 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना टीका लगाने की योजना बना रही है। ऐसे में कम समय में 27 करोड़ लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार अभियान में प्राइवेट सेक्टर को मंजूरी देने की तैयारी कर रही है।
अगले चरण में उन लोगों को भी टीका दिया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल से कम है लेकिन जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं और कोरोना से जिनको मौत का जोखिम ज्यादा है।

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल के मुताबिक वैक्सीनेशन अभियान के अगले चरण की तैयारियां जोरों पर हैं और इसमें प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी बड़े स्तर पर होगी।
उन्होंने कहा, अभी भी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में निजी सेक्टर मुख्य रूप से शामिल है। एक दिन में दी जाने वाली 10 हजार वैक्सीन में से 2 हजार प्राइवेट सेक्टर की देखरेख में दी जा रही है।
चूंकि हम टीकाकरण अभियान में और तेजी लाना चाहते हैं, यही वजह है कि प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी और ज्यादा होगी।’

आपको बता दें कि अगले चरण में सरकार की योजना प्रतिदिन 50 हजार लोगों को टीके लगाने की है। अब तक देशभर में 1.07 करोड़ स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।
गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और केंद्रशासित लक्षद्वीप में 75 प्रतिशत से ज्‍यादा हेल्‍थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा चुके हैं।

आगामी चरण में करीब 40 से 50 प्रतिशत टीकाकरण प्राइवेट सेक्‍टर के माध्‍यम से किया जाएगा।
कोरोना संकट के बीच इन शहरों में दोबारा लगा दिया गया लॉकडाउन, जानिए अब सरकार ने क्या दी है चेतावनी

इन राज्यों पर सरकार की नजर
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कहा है। सरकार की नजर महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी है।

Hindi News / Miscellenous India / Corona के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान में जल्द दस्तक देगा प्राइवेट सेक्टर, तैयारी में मोदी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो