राष्ट्रपति ने गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि दी। बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए उन्होंने उनके निधन को देश तथा संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति बताया। उल्लेखनीय है कि प्रख्यात गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित थे, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से भी अधिक गाने रिकॉर्ड किए थे। सलमान खान सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स के लिए भी उन्होंने पार्श्वगायन किया था।