scriptप्रकाश जावड़ेकर ने हथिनी की मौत पर केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट, रतन टाटा से मेनका गांधी तक ने हत्या माना, कहा – न्याय की जरूरत | Prakash Javadekar sought report from Kerala government on Hathini's death from Ratan Tata to Maneka Gandhi considered murder said need justice | Patrika News
विविध भारत

प्रकाश जावड़ेकर ने हथिनी की मौत पर केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट, रतन टाटा से मेनका गांधी तक ने हत्या माना, कहा – न्याय की जरूरत

 

हथिनी की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रतन टाटा ने कहा – किसी इंसान की सोची समझी साजिश है।
मल्लापुरम इस तरह की घटनाओं के लिए कुख्यात है।

Jun 04, 2020 / 10:41 am

Dhirendra

Environment Minister Prakash Javdekar

केरल में हथिनी की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली। केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट (Kerala Silent Valley Forest ) में एक गर्भवती हथिनी ( Pregnant elephant ) की मौत को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Environment Minister Prakash Javadekar ) ने हथिनी की हत्या को लेकर केरल सरकार ( Kerala Government ) से पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने हत्या के मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस बारे में जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मसला है। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि हथिनी की मौत 27 मई को वेल्लियार नदी में हुई थी।
Delhi NCR वाले मॉनसून का 27 जून तक करें इंतजार, भीषण गर्मी और लू के लिए रहें तैयार

रतन टाटा ने माना सुनियोजित मर्डर

बिजनेस टाइकून और परोपकारी रतन टाटा ( Business tycoon and philanthropist Ratan Tata ) ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना पर ट्वीटकर हथिनी के लिए न्याय मांगा है। टाटा ने कहा है कि जानवरों के खिलाफ इस तरह का बर्ताव माफ नहीं किया जा सकता। ये कोई हादसा नहीं है बल्कि किसी इंसान की सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या जैसा ही अपराध है।
मेनका गांधी बोलीं – मल्लापुरम इसके लिए कुख्यात है

बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ( Former Union Minister Maneka Gandhi ) ने इसे हत्या करार दिया है। हथिनी की मौत के बारे में मेनका गांधी ने कहा कि ये हत्या है। मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है। यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं।
CCMB के वैज्ञानिकों का दावा, भारत में 41% मामलों में क्लेड ए3आई कोरोना एक्टिव

मल्लापुरम वन विभाग के अधिकारी द्वारा इस घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करने के बाद मामला मीडिया में आया। अफसर ने बताया कि गर्भवती हथिनी मुंह में पटाखे फूटने के बाद वेल्लियार नदी पर गई। पानी में मुंह डालकर खड़ी हो गई। वन्य विभाग के अधिकारियों ने उसे निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हथिनी की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज ( FIR ) कराया गया है।
बता दें कि केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक गर्भवती जंगली हाथी मानव क्रूरता का शिकार हुई जिसके बाद 27 मई को मलप्पुरम जिले में वेल्लियार नदी में हथिनी की मौत हो गई थी। हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया था। इससे हथिनी के मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी।

Hindi News / Miscellenous India / प्रकाश जावड़ेकर ने हथिनी की मौत पर केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट, रतन टाटा से मेनका गांधी तक ने हत्या माना, कहा – न्याय की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो