महाराष्ट्र: फडणवीस का खुलासा— इसलिए गए थे अजित के साथ, पवार-मोदी के बीच हुई यह बातचीत
सफर के अनुसार, 0-50 एक्यूआई को ‘सुरक्षित’ माना जाता है। 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’ और 201-300 को ‘खराब’, जबकि 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
सफर ने लोगों से घरों के बाहर कसरत व किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम करने से मना किया है।
कर्नाटक: पूर्व CM सिद्धारमैया की तबीयत बिगड़ी, हॉर्ट प्रॉब्लम के बाद हॉस्पिटल में भर्ती
झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच 17 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी
सफर ने कहा, “आज सुबह की सैर के लिए घर से न निकलें। कमरे में खिड़की है, तो उसे बंद कर दें। यदि एयर कंडीशनर आपको स्वच्छ वायु प्रदान करने का विकल्प देता है, तो उसे बंद कर दें। कमरे को साफ रखें, वैक्यूम न करें, बीच-बीच में गीले कपड़े से पोछा लगाते रहें।”