विविध भारत

आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा- सीएए प्रदर्शन के दौरान जामिया हिंसा में पुलिस ने चलाई थी गोली

पुलिस की आंतरिक जांच में ही किया गया है दावा
पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में की फायरिंग
अब तक 11 लोग गिरफ्तार

Jan 05, 2020 / 03:21 pm

Navyavesh Navrahi

दिल्ली पुलिस की अपपी ही आंतरिक जांच में ये खुलासा हुआ है कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हिंसा के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी। जांच में ये दावा है कि पुलिस की गोली किसी को नहीं लगी है। पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई एक खबर के मुताबिक- जामिया हिंसा के दौरान जो वीडियो सामने आया था वो सही था और वो मथुरा रोड का ही है।
बचाव में की हवाई फायरिंग

दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसमें जो पुलिसकर्मी फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वो सेल्फ डिफेंस में हवाई फायरिंग कर रहे हैं। उस जगह पर ज्यादा पथराव हो रहा था। पुलिसकर्मी चारों तरफ से घिर चुके थे। उस पुलिसकर्मी ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग की थी। वीडियो 15 दिसंबर का है। इसका जिक्र पुलिस ने अपनी डीडी यानी डेली डायरी में भी किया हुआ है।
मामले में अब तक 11 युवक गिरफ्तार

गौर हो, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर 15 दिसंबर की रात को हुए बवाल में दिल्ली पुलिस की ओर से 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जामिया मिल्लिया इस्लामिया युनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप था कि पुलिस की गोली से कुछ छात्र घायल हुए हैं। जिनका इलाज सफदरजंग अस्पातल और होली फैमिली में हुआ। वहीं, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि इस प्रकरण के दौरान पुलिस की ओर से गोलियां नहीं चलाई गई थीं। जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उन पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास हुए बवाल में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने युनिवर्सिटी परिसर के के अंदर तक घुसकर आंसू गैस के गोले दागे थे।

Hindi News / Miscellenous India / आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा- सीएए प्रदर्शन के दौरान जामिया हिंसा में पुलिस ने चलाई थी गोली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.