scriptपीएम मोदी ने विरोधियों को बताया, क्या होता है विकास? | pm narendra modi gujrat visit | Patrika News
विविध भारत

पीएम मोदी ने विरोधियों को बताया, क्या होता है विकास?

पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

Oct 08, 2017 / 09:16 pm

ashutosh tiwari

Narendra Modi,gujrat election
वडनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर लगातार दूसरे दिन एक बार फिर विकास का राग छेड़ा। उन्होंने विकास के विरोधियों के नारे विकास पागल है..पर करारा जवाब देते हुए वडनगर में जनसभा के दौरान गुजराती में कहा कि यदि यहां के शर्मिष्ठा तालाब में एक हैंगिंग ब्रिज बनेगा, तो चार चांद लग जाएंगे। यह कहते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या यहां ब्रिज बनाना चाहिए कि नहीं? ब्रिज बनेगा तो उन्हें अच्छा लगेगा कि लगेगा? फिर मोदी ने पूछा कि कॉलेज बना तो अच्छा लगा? बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन बना तो अच्छा लगा? इसे विकास कहा जाता है। क्या उन्हें विकास अच्छा लगता है? विकास दिख रहा है? विकास चाहिए? तो फिर शर्मिष्ठा तालाब के लिए कुछ किया जाएगा। लोगों ने भी मोदी की उसी सुर में सुर लगाया। वडनगर से पहले उन्होंने चोटिला में इस तरह के विकास संबंधी सवाल ही लोगों से पूछकर उनकी हामी ली थी।
भाई-बहन पहुंचे सभास्थल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सुनने उनके भाई पंकज मोदी व बहन वासंतीबेन भी पहुंची। इस अवसर पर वासंतीबेन काफी भावुक दिखीं। उन्होंने कहा कि उनके भाई के वडनगर आने से उनके साथ-साथ यहां के लोगों में काफी आनंद है। उन्होंने कहा कि वे जो काम कर रहे हैं, वह बहुत ही अच्छा है।
मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों से मिले
प्रधानमंत्री मोदी वडनगर जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के दौरान विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुछ विद्यार्थियों से बातचीत की।

लुटेरे एक हो जाएं तो भी जीतेगी ईमानदारी
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब चोर और लुटेरे मेरे खिलाफ षड्यंत्र करेंगे। लूटने वाले भले एक हो जाएं, लेकिन जीत हमेशा ईमानदारी की ही होगी। केन्द्र सरकार का विशेष जोर देश में लंबी दूरी की रेल सेवा पर विशेष रूप से है। इससे आमजन को राहत मिलेगी। भरुच के मकतमपुर स्थित नवसारी कृषि महाविद्यालय परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाड़भूत बैराज योजना (वीयर कम कॉज-वे) का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने उधना से जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन तथा जीएनएफसी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले देश में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जिसे कम कर दिया गया।

Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी ने विरोधियों को बताया, क्या होता है विकास?

ट्रेंडिंग वीडियो