विविध भारत

…जब PM मोदी ने साथ चल रहे मंत्री से पूछा- गरम कपड़े क्यों नहीं पहन रखे

भाजपा संसदीय दल की बैठक में सामने आया रोचक वाकया
वी. मुरलीधरन को गरम कपड़ों में न देख PM ने पूछा सवाल

Feb 04, 2020 / 01:42 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। अपनी गंभीर शैली के लिए पहचाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर साथी नेताओं के साथ हंसते-मुस्कुराते भी नजर आए हैं।

कुछ ऐसा ही वाकया मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब वह संसद परिसर में पहुंचे।

संसद भवन ( Parliament House ) की लाइब्रेरी बिल्डिंग ( Library building ) स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के संसदीय दल की मीटिंग थी।

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत

https://twitter.com/ANI/status/1224548117376167936?ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही संसद भवन पहुंचे तो उनकी नजर साथ में चल रहे विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन पर गई।

दरअसल, मुरलीधर ने ठंड होने के बावजूद भी केवल कुर्ता ही पहलने हुए थे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको देखा तो उन्होंने विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन को टोक दिया।

पीएम मोदी ने उनसे गरम कपड़े न पहनने का कारण पूछा, जिस पर मुरलीधरन ने उनको बताया कि वह कुर्ते के नीचे गरम कपड़े पहने हुए हैं।

लोकसभा में गृह मंत्रालय का लिखित बयान— NRC को देश में लागू करने का अभी फैसला नहीं

 

 

https://twitter.com/ANI/status/1224546783201611776?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, 240 सांसदों की ड्यूटी

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश राज्य मंत्री के बीच इस बातचीत को वहां जिसने भी देखा और सुना बिना मुस्कुराए न रह सके।

Hindi News / Miscellenous India / …जब PM मोदी ने साथ चल रहे मंत्री से पूछा- गरम कपड़े क्यों नहीं पहन रखे

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.