scriptPM Modi बोले – प्री नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव | PM Modi said - there will be a big change in education from pre nursery to PhD | Patrika News
विविध भारत

PM Modi बोले – प्री नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव

साइंटिफिक मामले में भारत टॉप तीन देशों में शामिल है।
युवाओं को खुद पर विश्वास करना होगा।

 

Mar 03, 2021 / 11:20 am

Dhirendra

pm modi

बजट में कौशल विकास पर सबसे ज्यादा जोर।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे उच्च शिक्षा में बजट विषय पर एक वेबिनार में कहा कि देश को अच्छे शोध संस्थानों की जरूरत है। पहली बार शोध रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना हुई है। नई शिक्षा नीति के तहत प्री नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा में बड़ा बदालव होगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खुद पर विश्वास करना होगा। नई शिक्षा नीति में सबका साथ जरूरी है। युवाओं वैज्ञानिकों के लिए बेहतर अवसर के बढ़ रहे हैं। बजट में कौशल विकास पर सबसे ज्यादा जोर विद्या धन और विद्या दान पर देने की जरूरत है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्लोबल डिमांड को देखते हुए देश में स्किल तैयार की जाए। ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिल सके। पीएम मोदी ने कहा कि प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक भारतीय भाषाओं में कंटेंट को तैयार करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भाषा के कारण गरीब के टैलेंट को मरने नहीं देना चाहिए।
देश आज अपने इकोसिस्टम को ट्रांसफोर्म करने की ओर बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति में लोगों से विचार लिए गए थे। बजट में जो नई चीजें जोड़ी गई हैं उन्हें लागू करना है। पीएम ने कहा कि आज साइंटिफिक मामले में भारत टॉप तीन देशों में है।

Hindi News / Miscellenous India / PM Modi बोले – प्री नर्सरी से पीएचडी तक की शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो