scriptरातभर उलझाने के बाद पीएम मोदी का खुलासा, महिलाओं के लिए समर्पित करेंगे सोशल मीडिया अकाउंट्स | PM Modi reveals reality behind his message of quitting Social Media, Twitter, Facebook, Instagram | Patrika News
विविध भारत

रातभर उलझाने के बाद पीएम मोदी का खुलासा, महिलाओं के लिए समर्पित करेंगे सोशल मीडिया अकाउंट्स

#SheInspiresUs हैशटैग को रविवार से पहले ट्रेंड में लाने की कवायद।
सोमवार रात को पीएम मोदी के लिखे गए मैसेज के बाद आया भूचाल।
रविवार को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स छोड़ने का किया था इशारा।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर टॉप पर्सनालिटी में शामिल हैं पीएम मोदी।

PM Modi Clears doubts on Twitter

PM Modi Clears doubts on Twitter

नई दिल्ली। सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने का मन बनाने वाले ट्वीट के बाद मंगलवार दिन में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके भूचाल ला देने के बाद पीएम मोदी ने अब कहा है कि वह रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रेरणादायी महिलाओं के लिए समर्पित करने जा रहे हैं। पीएम ने इस दौरान बताया कि कैसे महिलाएं इस ड्रॉ में हिस्सा ले सकती हैं।
दोषियों की फांसी टलने पर मां निर्भया की मां का जमकर फूटा गुस्सा, अदालत ही नहीं पूरे सिस्टम को बताया

पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, “इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं के लिए समर्पित करूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। यह उन्हें लाखों को प्रेरणा देने में मददगार साबित होगा। क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानते हैं? इस तरह की कहानियों को #SheInspiresUs के साथ शेयर करें।”
https://twitter.com/hashtag/SheInspiresUs?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल आगामी 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों का आह्वान किया है ताकि वह उन ‘प्रेरणादायक महिलाओं’ की कहानियों को शेयर करें, जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई मोर्चों पर अंतर पैदा किया है।
दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी के बाद ममता बनर्जी का सबसे बड़ा आरोप

पीएम मोदी के ताजा ट्वीट का मतलब यह है कि लोग ऐसी महिलाओं की कहानियों को #SheInspiresUs हैशटैग के साथ ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर या पोस्ट करें, जो किसी मायने में प्रेरणादायी हों। लोग इसके लिए एक वीडियो भी शूट करके #SheInspiresUs के साथ यूट्यूब पर पोस्ट कर सकते हैं।
#SheInspiresUs हैशटैग के साथ शेयर की पोस्टों में से चुनी गई प्रविष्टियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलेगा।

View this post on Instagram

Will keep you all posted.

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

गौरतलब है कि सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अचानक तूफान खड़ा कर दिया। पीएम मोदी के सोशल मीडिया को गुडबाय कहने के बारे में किए एक ट्वीट के बाद बड़ी बहस छिड़ गई। इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी चिंतिंत दिखाई दिए।
आजादी की लड़ाई के गवाह जग्गेरी लाल ने दिल्ली हिंसा पर दिया बड़ा बयान, अंग्रेजों की तरह कुछ नेता कर रहे

पीएम मोदी ने लिखा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार रात एक ट्वीट में लिखा, “इस रविवार, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।” उन्होंने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।
वहीं, पीएम मोदी के ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, नफरत छोड़िए- सोशल मीडिया नहीं।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1234511012570624000?ref_src=twsrc%5Etfw
जमकर मिले रिएक्शन

प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट से यूजर्स काफी हैरानी-परेशानी में दिखे। पीएम मोदी की इस पोस्ट पर इतने रिएक्शंस, रिप्लाई आए, जितने उनकी किसी एक पोस्ट पर शायद ही मिले हों। पीएम के इस ट्वीट पर एक लाख से कुछ ही कम रिप्लाई, 49.2 हजार रिट्वीट और 1.74 लाख लाइक मिले।
दिल्ली हिंसा के दौरान भी मुस्लिम बहुल इलाके के इस हिंदू परिवार को नहीं लगा डर, खुलकर बताई बड़ी वजह

सोशल मीडिया पर हलचल

पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया कि आखिर प्रधानमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने के बारे में क्यों सोच रहे हैं? रात भर चली इस उहापोह में हर यूजर इसके पीछे के असल मैसेज को क्रैक करने की कोशिश करता नजर आया। हालांकि पीएम का असल मकसद क्या था, उन्होंने इसका खुलासा कर सबकुछ साफ कर दिया।
सोशल मीडिया पर हिट हैं पीएम

बता दें कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक्टिविटी उन्हें हिट बनाए हुए हैं। वो देश की टॉप सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवरों की संख्या 3 करोड़ 52 लाख है।

Hindi News / Miscellenous India / रातभर उलझाने के बाद पीएम मोदी का खुलासा, महिलाओं के लिए समर्पित करेंगे सोशल मीडिया अकाउंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो