दोषियों की फांसी टलने पर मां निर्भया की मां का जमकर फूटा गुस्सा, अदालत ही नहीं पूरे सिस्टम को बताया पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, “इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं के लिए समर्पित करूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। यह उन्हें लाखों को प्रेरणा देने में मददगार साबित होगा। क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानते हैं? इस तरह की कहानियों को #SheInspiresUs के साथ शेयर करें।”
दरअसल आगामी 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों का आह्वान किया है ताकि वह उन ‘प्रेरणादायक महिलाओं’ की कहानियों को शेयर करें, जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई मोर्चों पर अंतर पैदा किया है।
दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी के बाद ममता बनर्जी का सबसे बड़ा आरोप पीएम मोदी के ताजा ट्वीट का मतलब यह है कि लोग ऐसी महिलाओं की कहानियों को #SheInspiresUs हैशटैग के साथ ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर या पोस्ट करें, जो किसी मायने में प्रेरणादायी हों। लोग इसके लिए एक वीडियो भी शूट करके #SheInspiresUs के साथ यूट्यूब पर पोस्ट कर सकते हैं।
#SheInspiresUs हैशटैग के साथ शेयर की पोस्टों में से चुनी गई प्रविष्टियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अचानक तूफान खड़ा कर दिया। पीएम मोदी के सोशल मीडिया को गुडबाय कहने के बारे में किए एक ट्वीट के बाद बड़ी बहस छिड़ गई। इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी चिंतिंत दिखाई दिए।
आजादी की लड़ाई के गवाह जग्गेरी लाल ने दिल्ली हिंसा पर दिया बड़ा बयान, अंग्रेजों की तरह कुछ नेता कर रहे पीएम मोदी ने लिखा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार रात एक ट्वीट में लिखा, “इस रविवार, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।” उन्होंने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।
वहीं, पीएम मोदी के ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, नफरत छोड़िए- सोशल मीडिया नहीं। जमकर मिले रिएक्शन प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट से यूजर्स काफी हैरानी-परेशानी में दिखे। पीएम मोदी की इस पोस्ट पर इतने रिएक्शंस, रिप्लाई आए, जितने उनकी किसी एक पोस्ट पर शायद ही मिले हों। पीएम के इस ट्वीट पर एक लाख से कुछ ही कम रिप्लाई, 49.2 हजार रिट्वीट और 1.74 लाख लाइक मिले।
दिल्ली हिंसा के दौरान भी मुस्लिम बहुल इलाके के इस हिंदू परिवार को नहीं लगा डर, खुलकर बताई बड़ी वजह सोशल मीडिया पर हलचल पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया कि आखिर प्रधानमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने के बारे में क्यों सोच रहे हैं? रात भर चली इस उहापोह में हर यूजर इसके पीछे के असल मैसेज को क्रैक करने की कोशिश करता नजर आया। हालांकि पीएम का असल मकसद क्या था, उन्होंने इसका खुलासा कर सबकुछ साफ कर दिया।
सोशल मीडिया पर हिट हैं पीएम बता दें कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक्टिविटी उन्हें हिट बनाए हुए हैं। वो देश की टॉप सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवरों की संख्या 3 करोड़ 52 लाख है।